Posts

Showing posts from July, 2019

मैंने गाँधी को क्यों मारा ???

Image
सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने पर प्रकाशित की गयी है : 60 साल तक भारत में प्रतिबंधित रहा नाथूराम गोडसे का अंतिम भाषण : मैंने गांधी को क्यों मारा !!! यहाँ दी गई लिंक पर youtube वीडियो लिंक पर click कर आप  भारतमाता के वीरसपुत आदरणीय नाथूराम गोडसे का अंतिम निवेदन सुन कर उनके और महात्मा गाँधी के व्यकितत्व के बारे में निर्णय कर सकते है  https://youtu.be/j7HCyuWV_I0 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोड़से ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी लेकिन नाथूराम गोड़से घटना स्थल से फरार नही हुए बल्कि उसने आत्मसमर्पण कर दिया। नाथूराम गोड़से समेत 17 देशभक्तों पर गांधी की हत्या का मुकदमा चलाया गया इस मुकदमे की सुनवाई के दरम्यान #न्यायमूर्ति_खोसला से नाथूरामजी ने अपना वक्तव्य स्वयं पढ़ कर जनता को सुनाने की अनुमति माँगी थी जिसे न्यायमूर्ति ने स्वीकार कर लिया था पर यह कोर्ट परिसर तक ही सिमित रह गयी क्योकि सरकार ने नाथूराम के इस वक्तव्य पर प्रतिबन्ध लगा दिया था लेकिन नाथूराम के छोटे भाई और गांधी की हत्या के सह-अभियोगी गोपाल गोड़से ने 60 साल की लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट म

खिलाफत आंदोलन का काला सच

Image
भारत  छोड़ो आंदोलन और आजादी के नाम से  "गजवा _ए _हिंद" के जिहादी एजंडे से चले "खिलाफत आंदोलन" का काला सच   ● क्यो कोंग्रेस बारबार आजादी की लड़ाई में RSS की भूमिका और अंग्रेजों की तरफदारी का आरोप लगाने की वकालत करती है ? ● क्या था वह खिलाफत आंदोलन जिसका तत्कालीन कोंग्रेसी और RSS के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने विरोध किया था। ●मूलतः कोंग्रेसी विचारधारा के होते हुए डॉ केशव बलिराम हेडगेवार को राष्ट्रभक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अलग संघठन के रूप में स्थापना क्यों करनी पड़ी ? ● खिलाफत आंदोलन के पीछे नहेरु गाँधी की क्या मंसा थी ? ● इसे पढ़ने के पश्चात क्या आप डॉ हेडगेवार की जगह होते तो क्या करते ?  ● क्या आप भारत को गज़वा-ए-हिन्द यानी इस्लामिक देश बनते देखते ? ● या फिर डॉ  हेडगेवारजी  की तरह इसका विरोध करते? ● जानने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें। हाल के दिनों में प्रधानमंत्री मोदीजी ने हामिद मियां पर तंज कसते हुए कहा था कि आपके परिवार के लोगों ने खिलाफत आंदोलन में भाग लिया था जिस पर हामिद मियां खींसे निपोरते रह गए, वही खिलाफत आ