Posts

Showing posts from November, 2019

यदि सरदार पटेल भारत के पहले प्रधानमंत्री होते तो ???

Image
बहुमत मिलने के बाद भी आखिर क्यों सरदार पटेल नहीं बन पाए प्रधानमंत्री ? Statue of Unity, Sardar Sarovar, Kevdiya, Gujarat.182 Mt. tallest in the world Statue of Unity, Sardar Sarovar, Kevdiya, Gujarat.182 Mt. tallest in tbe world आजादी के बाद देश की अधिकतर जनता और कोंग्रेस कमेटी भी सरदार वल्लभ भाई पटेल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती थी। लेकिन बाजी हाथ लगी जवाहर लाल नेहरु के ! आइए जानते हैं कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के एक कामयाब प्रशासक होने के बावजूद आखिर गांधी ने उन्हें प्रधानमंत्री के पद के लिए क्यों नहीं चुना ? यह सब जानते हैं कि भारत के लौह पुरुष के रूप में पहचाने जाने वाले सरदार पटेल एक दृढ़प्रतिज्ञ राजनेता थे जिसके कारण कांग्रेस का हर एक सदस्य उन्हें देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता था। लेकिन इतनी खूबियां और काबलियत होने के बावजूद उन्हें देश का प्रधानमंत्री नहीं चुना गया। इसके पीछे की वजह जानने के लिए हम चलते हैं सन् 1946 में ... आखिर कैसे कैसे बदला घटनाक्रम ? क्या हुआ था उस समय ? आईए पलटकर झांकते हैं इतिहास के पन्नों में एक बार फिर से -